अगर आप भी पशुओं को दुधारू बनाये रखना चाहते है तो यह अपनाएँ

आज पशु आहार,कैटल फीड की  डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है पशुपालक और किसान इसको खूब जोर शोर से तवज्जो दे रहे हैं और हो भी क्यू ना क्योंकि यह एक ऐसी जादुई चीज है जिससे पशु हमेशा स्वस्थ और दुधारू बना रहता है

जी हाँ हम बात कर रहे हैं पशुओं की पसंद पशु आहार और कैटल फीड की आजकल इसकी बिक्री भी बहुत बढ़ गई है या यह कह लो पशु पालन  डेयरी फर्म के साथ यह बिज़नेस भी सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है क्योकि भारत के अन्दर गांव के अन्दर सबसे ज्यादा लोग रहते है और गांव के अन्दर सभी लोग अपन जीवनयापन के लिए पशु पालते है जिनमे से ज्यादा दुधारू पशु मुर्रा भैंस होते है।

जिनका दूध बेच कर वह अपना जीवन यापन करते हैं और बहुत से लोग डेयरी का बिज़नेस करना भी पसंद करते है जो बड़े लेवल पर दूध का बिज़नेस करते है और देखा जाए तो चाहे वो शहर हो या गाँव  दिन प्रतिदिन दूध की डिमांड बढती जा रही है।

चाहे किसान हो या पशुपालक कोई भी मुर्रा नस्ल की भैंस या दुधारू भैंस  इसलिए भी पालता है ताकि सभी ज्यादा से ज्यादा दूध के उत्पादन कर सके जिनसे उनकी मोटी कमाई हो  जिसके लिए अपने पशु को अच्छी गुणवत्ता वाले पशु आहार देते है और जिससे कैटल फीड की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है  और देखा जाए तो मार्केट में भी यह बिजनस बहुत ज्यादा चल रहा है जिसमे आपको ज्यादा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होती ।

इस बिजनस अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है । पर ऐसी कौन सी चीज है जिससे आप अपने पशु को दुधारू रख पाएंगे और आपका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध देने में सक्षम हो पाएगा आइए जाने ।

पौष्टिक कैटल फीड क्यों है जरूरी

पशुओं से अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक चारे की आवश्यकता होती है। जिससे उनका उत्पादन भी अधिक मात्र में हो सकते । उत्पादन आहार पशु आहार की वह मात्रा है जिसे कि पशु को जीवन निर्वाह के लिए दिये जाने वाले आहार के अतिरिक्त उसके दूध उत्पादन के लिए दिया जाता है। इसमें भैंस के लिए प्रति 2.5 किलो दूध के उत्पादन के लिए जीवन निर्वाह आहार के अतिरिक्त 1 किलो दाना देना चाहिए,  यदि हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो हर 10 किलो अच्छे किस्म के हरे चारे को देकर 1 किलो दाना कम किया जा सकता है।

इससे पशु आहार की कीमत कुछ कम हो जाएगी। पशु को दुग्ध उत्पादन तथा आजीवन निर्वाह के लिए साफ पानी दिन में कम से कम तीन बार जरूर पिलाना चाहिए।

पशु के जीवन निर्वाह के लिए आहार

यह पशु आहार की वह मात्रा है जिसे पशु अपने शरीर को स्वतः रखने के लिये दिया जाता है। इसे पशु अपने शरीर के तापमान को उचित सीमा में बनाए रखने, शरीर की आवश्यक क्रियायें जैसे पाचन क्रिया, श्वसन, रक्त परिवहन, उत्सर्जन,चयापचय आदि के लिए काम में लाता हैं।

इससे उसके शरीर का वजन भी एक सीमा में स्थिर बना रहता हैं। चाहे पशु उत्पादन में हो या न हो इस आहार को उसे देना ही पडता है इसके अभाव में पशु कमजोर होने लगता है जिसका असर उसकी उत्पादकता तथा प्रजनन क्षमता पर पडता है। इस में दुधारू नस्ल के लिए यह मात्रा 4 से 6 किलो तक होती है। इसके साथ पशु को दाने का मिश्रण भी दिया जाता है जिसकी मात्रा भैंस के लिए  2.0 किलो रखी जाती है।

चारे भी खिलाते है पशुपालक पशुओं को मिलता है लाभ

चारे में आमतौर सबसे ज्यादा भूसे का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें थोड़े कम मात्रा में पौष्टिक तत्व होते हैं। पशु को सही पोषण मिले इसके लिए राइस ब्रैन,चोकर और चना दिया जाना ज़रूरी है। साथ ही हरे चारे को उसके आहार में जरूर शामिल करें जो कि सूखे चारे से ज्यादा अच्छा होता है। अच्छी नस्ल की मुर्रा भैंस का वजन 450 से 500 किग्रा है। उसे अच्छी सेहत और पर्याप्त मात्रा में दूध उत्पादन के लिए हर 100 किग्रा भार पर 2.5 किग्रा सूखा चारा देने की जरूरत होती है।

करीब 12.5 किग्रा पशु के एक दिन के पशु आहार में शामिल होना चाहिए। इसमें सूखे और हरे चारे का अनुपात 50:50 फीसदी यानि बराबर होना चाहिए। जब पशु दूध के लिए तैयार हो रहा हो तो उसके संतुलित आहार में सूखा चारा, हरा चारा और दाना मिलाकर देना जरूरी है। जिसमें सूखा चारा 6.5 किग्रा, हरा चारा करीब 30 किग्रा और दाना एक किग्रा हर रोजाना देना चाहिए। जब पशु दूध देने लायक हो जाए तो सूखा चारा और हरा चारा उतना ही रखें पर दाने को बढ़ा कर चार किलो और गर्भावस्था में दाना घटा कर दो किलो कर दें। 

गर्भावस्था के समय कौन सा पशु आहार दें

पशु की गर्भावस्था में उसे 5वें महीने से अतिरिक्त पशु आहार दिया जाता है क्योंकि इस अवधि के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे की वृद्धि बहुत तेजी के साथ होने लगती है।

अतः गर्भ में पल रहे बच्चे की उचित वृद्धि व विकास के लिए तथा भैंस के अगले ब्यांत में सही दुग्ध उत्पादन के लिए इस आहार का देना नितांत आवश्यक है। इसमें भैंसों के लिए 1.75 किलो अतिरिक्त दाना दिया जाना चाहिये। इससे पशु अगले ब्यांत में अपनी क्षमता के अनुसार अधिकतम दुग्धोत्पादन कर सकते हैं।

इसके साथ अगर आप अच्छी गुणवत्ता वाले पशु आहार,कैटल फीड  घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मेरापशु 360 एप डाउनलोड कर कुछ जानकारियाँ देकर ऑर्डर सीधे घर तक मँगवा सकते है । जिसके लिए आपको कोई डेलीवेरी शुल्क अलग से नहीं देना पड़ता है ।  हम पशुपालक का बेहतर ख्याल रखते हैं इसलिए आपके लिए यह ऑफर लाएँ हैं ।

आप सस्ते पशु आहार के साथ मुर्रा भैंस  भी खरीद पायेगें जिनकी डेलीवेरी केवल दो दिनों के भीतर की जाती है इससे तेज दुनिया में कोई भी पशु डेलीवेरी नहीं करता । तो जल्दी करें और अपने घर में शानदार पशु के साथ खुशहाली लाएं ।

Latest Post

Related Post